चोरी के माल सहित एक युवक गिरफ्तार

शाहजहांपुर की थाना कोतवाली पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने दीपक कुमार गुप्ता पुत्र राम नरेश गुप्ता निवासी आईटीआई कालोनी बल्लियां को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक फ्रीजर, एक काउन्टर मेज , एक बडी कुर्सी व्हील वाली, एक छोटी कुर्सी , दो बाक्स लकडी, दो दीवार फैन व एक सोफा बरामद किया है। दीपक के ख़िलाफ़ रोजा थाने में मुकदमा संख्या 575/24 धारा 352/115(2)/305 बीएनएस के तहत दर्ज है।