शाहजहाँपुर। जिलाधिकार धर्मेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा रेलवे स्टेशन से बरेली मोड़ तक छह बसों का संचालन शुरू हो गया है। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, एसपी सिटी, नगर मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन से बरेली मोड़ तक स्वयं यात्रा की। जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने स्वयं किराया देकर यात्रा की। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं एवं व्यापारियों सहित आदि को यात्रा कराई जाए।
उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर शहर के अंतर्गत समयबद्ध संचालन हेतु आठ वातानुकूलित बसों को लगाया गया है। दुकानों के सामने सड़कों पर से अतिक्रमण हटवाया जाए। ई-बस संचालन हेतु किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न नही होनी चाहिए। प्रत्येक स्टॉपेज विशेषकर नगर बस यात्री, रोडवेज बस स्टेशन एवं के आसपास अवैध अतिक्रमण को हटाए जाए तथा सडकों आस-पास अवैध तरीके से वाहनों को भी नही खडा करने दिया जाए। ई-बस का संचालन बरेली मोड़ से रेलवे स्टेशन तक दिनांक तीन दिसम्बर से प्रारंभ हो चुकी है।
जिलाधिकारी ने सिटी बस का किराया 50 प्रतिशत कम कर दिया है अब ई-रिक्शा, टेंपो के किराये की तरह सिटी बस का किराया कम करते हुए 20₹ कर दिया है, ताकि यात्रियों को ई-बसों से अधिक से अधिक यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो सके। शहर के मुख्य मार्ग बरेली मोड़ से केरूगंज, बेरी चौकी ,खिरनी बाग, कचहरी, बस स्टेशन, महिला थाना होते हुए रेलवे स्टेशन तक ई-बस का ही संचालन प्रारंभ हो गया है, जिससे शहर के निवासियों को जाम की स्थिति का सामना नहीं पड़ेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि दुकानदारों द्वारा रात्रि में दस बजे के बाद दुकानों का सामान मंगवाया जाए। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त एसके सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
#जन मन न्यूज़