यूपी के संभल में 1978 के बाद से बंद पड़े एक पुराने मंदिर को पुलिस द्वारा खोला गया। पहले इस मंदिर में एक पुजारी रहते थे, लेकिन उन्होंने मंदिर और मोहल्ला छोड़ दिया था। पुजारी का कहना था कि किसी की हिम्मत नहीं होती थी मंदिर में पूजा-पाठ और आरती करने की। पुजारी ने अपना मकान बेचकर मंदिर में ताला डाल दिया था। मंदिर के पास बना कुआं भी दूसरे समुदाय ने पाट कर बंद कर दिया था।
हिंदू आबादी कम होने के कारण सभी लोग पलायन कर गए थे। आज बिजली चेकिंग के दौरान प्रशासन की नजर मंदिर पर पड़ी और पुजारी को बुलाकर ताला खोला गया। पुलिस अधिकारियों ने मंदिर की सफाई की और भगवान शिव का शिवलिंग और हनुमान की मूर्ति देखी। यह स्थान थाना नख़ासा क्षेत्र के मोहल्ला खग्गू सराय में बताया जा रहा है।