#मत्स्य मंत्री संजय निषाद आज़कल रथयात्रा को लेकर निकले हैं। पीलीभीत में रैली करने के बाद उनका काफ़िला #शाहजहांपुर से गुजरा तो वह #सेंट्रल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की अध्यक्ष शिशान्त शुक्ला के अनुरोध पर उनके कच्चा कटरा स्थित निवास पर पहुँचे। वहां सिद्धेश्वर महादेव के मंदिर पर पूजा की। इसके बाद कई मुद्दों पर चर्चा कर बेबाकी से अपनी बात रखी। बोले, मुलायम सिंह असली नेता थे। उनके अखाड़े में पहलवान पैदा होते थे। अब सपा भाड़े के पहलवान पैदा कर रही। #पीलीभीत में हुए #एनकाउंटर व कुंभ को लेकर मिली धमकी के सवाल पर बोले, खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी से योगी सरकार डरती नहीं है। #कुंभ को लेकर मिली धमकी की हर तारीख वह ख़ुद जाएंगे। योगी ने अपराधियों को वहां पहुंचा दिया जहां उन्हें जाना था। #मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका हीरो चला गया…अब जीरो बचे हैं। कांग्रेस ने जितना अपमान बाबा साब का किया है…वह छुपा नहीं है।
Related Posts
पत्नी ने कमेंट किए तो युवक ने दिया घटना को अंजाम
लखनऊ में कैंट के एक गेस्ट हाउस के सामने युवक ने ख़ुद को आग के हवाले कर दिया। कारण ?…
मुंबई में शूटर्स ने की एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या
मुंबई। दशहरा की शाम जब पूरा देश बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव मना रहा था। उसी वक़्त महाराष्ट्र…
अभिनेता सैफ अली पर हमला, हुई सर्जरी
अभिनेता सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में तक घाव था। उसका ऑपरेशन हुआ। अब खतरे से बाहर हैं।…