शाहजहांपुर। बुधवार को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में निर्धारित की गई गतिविधियों के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर राजकीय इंटर कॉलेज में समस्त छात्रों के साथ शपथ ली गई।
महिला कल्याण विभाग की समस्त विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया । जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अमृता दीक्षित द्वारा विभागीय योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप ,वन स्टाप सेंटर योजना,आदि के बारे में जानकारी दी गई चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में जानकारी दी गई।
*24×7 उपलब्धता:* यह सेवा 24 घंटे, सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध रहती है, जिससे किसी भी समय बच्चे या उनसे जुड़े व्यक्ति सहायता प्राप्त कर सकते हैं। ‘संकटग्रस्त बच्चों के लिए मदद’ यह सेवा उन बच्चों की मदद करती है जो शोषण, बाल मजदूरी, मानव तस्करी, हिंसा, यौन शोषण, या अन्य किसी संकट में हों।चाइल्डलाइन न केवल संकटग्रस्त बच्चों की मदद करती है, बल्कि बच्चों के अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी काम करती है।
जेंडर स्पेशलिस्ट कीर्ति मिश्रा ने वन स्टॉप सेंटर के बारे में विस्तार से जानकारी दी, वृद्धा पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आदि योजनाओं के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सोनिया गुप्ता, जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अमृता दीक्षित, अध्यापिका नेहा मिश्रा, तुबा अनीता, जेंडर स्पेशलिस्ट कीर्ति मिश्रा,रश्मि देवी आदि स्टाफ मौजूद रहा।