हादसे के बाद संगम तट पर कुछ घँटे बाद ऐसा लगा कि यहां …

महाकुंभ में संगम नोज के पास ये हादसा हुआ…जिसमें मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 20 लोग जान गवां चुके हैं। 50 से अधिक घायल हैं। एनएसजी ने इस एरिया पर भीड़ को रोका। आम लोगों से खाली कराया। तीन घंटे के बाद फ़िर इस स्थान पर अपार जनसमूह था। ऐसा लग ही नहीं रहा था कि यहां कुछ घन्टे पहले इतनी बड़ी घटना हुई। पर कुछ बदलाव था पुलिस की गश्त थी। हेलीकॉप्टर से अधिकारी निगरानी कर रहे थे। ड्रोन कैमरों को बड़ा दिया गया। वॉच टावर से भी अलर्ट किया जा रहा था, लेकिन पब्लिक है कि मानती नहीं। सेल्फी व वीडियो बनाने वालों का ज़्यादा ग़दर दिखा। घाट पर श्रद्धापूर्वक स्नान करने के बाहर आने के बजाय लाइव दर्शन, फिर वहीं डेरा जमाने से आने वाले लोगों को दिक्कत होती है…प्रशासन को चाहिए जहां पुआल पड़ी है, वहां न तो लोगों को खाना खाने दें, न कोई दुकान लगे ये सब मेन मार्ग के किनारे होना चाहिए। इतनी साफ सफ़ाई होने के बाद लोग घाट पर ही अपने वस्त्र, बोतल, खाने का सामान फेंककर चले जाते हैं। जिससे सफ़ाई दूतों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।
#जन मन न्यूज