यूपी के प्रयागराज में बोलेरो-ट्रक की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार की रात लगभग 2:30 बजे प्रयागराज मिर्जापुर हाइवे पर ये दुखद हादसा हो गया। बस और बोलेरो की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई और बस में सवार 19 लोग घायल हो गए। बोलेरो में सवार सभी 10 लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज आ रहे थे। हादसा इतना गंभीर था कि ढाई घन्टे शव निकालने में लग गए। छत्तीसगढ़ के कोरवा से महाकुंभ आ रहे थे श्रद्धालु।