हेयर ट्रांसप्लांट कराने में एक और इंजीनियर की मौत


डॉ अनुष्का की तलाश में पुलिस दे रही दबिश

कानपुर।
केशवनगर की इंपायर क्लीनिक से हेयर ट्रांसप्लांट कराने पर पनकी पावर हाउस के सहायक अभियंता की मौत के बाद उसी क्लीनिक से इलाज कराने में फर्रुखाबाद के इंजीनियर के दम तोड़ने का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपी डॉक्टर की तलाश में दबिश दे रही है।उसकी क्लीनिक से लगा बोर्ड और नेम प्लेट गायब हो गई है। इंजीनियर की मां और छोटे भाई ने पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाई थी, जिस पर उन्होंने रावतपुर पुलिस को मामले की जांच सौंपी है।