यूपी के बागपत जिले के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह जब मीटिंग ले रहे थे, तब उन्हें पानी पीने के लिए जो बोतल दी गयी वह नक़ली ब्रांडQ की निकली। डीएम एसपी की टेबल पर सजी नक़ली ब्रांड की बोतल का पानी अफ़सरो को पीने के लिए आया था। अचानक डीएम की नज़र पानी की बोतल पर पड़ गयी। उन्होंने फौरन सम्बंधित विभाग के अफ़सर को जांच के लिए बुला लिया। डीएम का मामला था। आनन फानन में पूरा महकमा जुट गया। पता चला कि एक गाँव के घर मे बिला लाइंसेंस की ब्रांडेड कंपनी के पानी की बोतल की नकली बोतल बनायी जाती है। फ़िर क्या था पूरा स्टॉक बरामद करने, गोदाम सीज करने,बोतल नष्ट करने के साथ ही इस धंधे में शामिल लोगों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया।