बदायूं में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत, पांच घायल

दिल्ली से ऑटो बुक करके दिवाली मनाने आ रहे थे घर

मृतकों में चार लोग भमोरा (बरेली) के एक ही परिवार के

एक मृतक मिर्जापुर का रन वाला, जबकि एसके की नहीं हो सकी शिनाख्त

बदायूं। दीपावली मनाने अपने घर आ रहे छह लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए। ये लोग दिल्ली से एक टेंपो में सवार होकर बदायूं आ रहे थे। हादसा बदायूं-मेरठ हाईवे पर गांव मुजरिया के पास बृहस्पतिवार सुबह सात बजे हुआ।
बरेली के कस्बा भमोरा निवासी कन्हई, उनकी पत्नी कुसुम, बेटा कार्तिक, बेटी शीनू, मिर्जापुर निवासी अतुल समेत 11 लोग दिल्ली से दिवाली मनाने टेंपो से आ रहे थे। बृहस्पतिवार सुबह सात बजे जैसे ही उनका टेंपो बदायूं-मेरठ हाईवे पर गांव मुजरिया के पास पहुंचा तभी रंग साइड से तेज रफ्तार से आ रही मैक्स से भिड़ गया। पीछे से आ रही एक कार भी डिवाइडर से टकरा गई।
हादसे के बाद कार और मैक्स सवार लोग भाग गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भीषण था की टेंपो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कन्हई का पूरा परिवार खत्म हो गया। मिर्जापुर के अतुल की मौत हो गई। एक मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
हादसे के बाद डीएम निधि श्रीवास्तव और एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह मौके पर पहुंच गए। सड़क पर इस कदर खून और मांस के लोथड़े फैल गए कि पुलिस को उन्हें पुआल डालकर ढकना पड़ा। घायलों को जिला अस्पताल में बरती कराया गया है। डीएम ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। इनमें चार एसके ही परिवार के हैं, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं।