बदायूं। जिले के कस्बा बिनावर में बुधवार रात एक किन्नर की फावड़े से इला काटकर हत्या कर दी गई। बदमाश घर से नकदी और जेवर लूट ले गए। पुलिस किन्नर के साथियों पर ही वारदात का शक जाता रही है।
बिनावर निवासी 50 वर्षीय सुनीता बुधवार रात अपने घर में सो रही थी। सुनीता के साथ बदायूं की किन्नर रीना भी रहती है। रीना दूसरे कमरे में सो रही थी।
रात में किसी वक्त बदमाश आ धमके और किन्नर सुनीता के कमरे में घुस गए। लूटपाट के बाद किन्नर सुनीता की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी। सुबह जब रीना ने सुनीता के कमरे में जाकर देखा तो खून से लथपथ शव देख उसकी चीख निकल गई। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए रीना को हिरासत में ले लिया है।
बदायूं में किन्नर की फावड़े से गला काटकर हत्या, नकदी-जेवर लूट ले गए बदमाश
