खेत से लौट रहे किसान को सांड़ ने पटक कर मार डाला

बदायूं। उसावां थाना क्षेत्र के ग्राम नवीगंज में एक किसान पर सांड़ ने खेत से घर लौटते समय हमला कर दिया। गंभीर रूप से जल किसान ने बरेली के एक निजी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
किसान राजकुमार सिंह सोमवार शाम धान की फसल की रखवाली के लिए खेत पर गए थे। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे जब वह खेत से घर आ रहे थे तो गांव के करीब पीछे से सांड़ ने अनवर हमला कर दिया।
परिजन उन्हें आननफानन इलाज के लिए एंबुलेंस से म्याऊ पीएचसी लाए। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देख बरेली भेज दिया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।