शाहजहांपुर। जलालाबाद विधायक एवं जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर पिडरिया एवं प्राथमिक विद्यालय ठिंगरी में झूलों एवं स्मार्ट क्लास का फीता काटकर उद्घाटन किया। साथ ही विद्यालय में शिक्षा चौपाल भी लगाई गई।
शुभारंभ जलालाबाद विधायक हरिप्रकाश वर्मा, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख लता सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने मां सरस्वती चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया।
शिक्षा चौपाल कार्यक्रम में जलालाबाद विधायक हरिप्रकाश वर्मा ने कहा कि सभी विद्यालयों में अभिभावक अपने बच्चे को लेकर प्रत्येक महीने में एक बार स्कूल जाएं और बच्चों के पढ़ाई लिखाई के संबंध में शिक्षकों से संवाद करें। उन्होंने कहा कि इस नई पहल से बच्चों का बौद्धिक विकास हो और वह अच्छे नागरिक बने।
जिलाधिकारी ने शिक्षा चौपाल के दौरान कहा कि बच्चों को सुधारने में अभिभावक का बहुत महत्वपूर्ण रोल है। गांव के लोगों को हर बात पर ध्यान देना होगा। अभिभावक ध्यान रखें कि बच्चों में अवगुण उत्पन्न न होने दे। बच्चों को अच्छे शिक्षा और अच्छे संस्कार दें जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो। अभिभावक बच्चों को शिक्षित करने के लिए पूरा प्रयास करें। 90 प्रतिशत जिम्मेदारी बच्चों को शिक्षित करने में अभिभावक की होती है। अभिभावक प्रतिदिन बच्चों से पूछे कि स्कूल में क्या-क्या पढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि अभिभावक शिक्षक की मीटिंग में आने पर उन्हें यह भी पता चल जाएगा बच्चा पढ़ने में कैसा है और प्रतिदिन विद्यालय आ रहा है अथवा नहीं। अभिभावक अपने बच्चों से प्रतिदिन शाम 5 मिनट दिन भर की गतिविधियों की आवश्यक जानकारी ले। उन्होने चौपाल के दौरान सामाजिक एवं नैतिकता के विषय में जोर देते हुये अभिभावकों को वच्चों पर विशेष ध्यान देने को कहा।
इस अवसर पर एसडीएम उत्सव आनंद, बीईओ शाहीन अंसारी, बीडीओ प्रह्लाद सिंह आदि मौजूद रहे।