बदायूं। सरकार नवंबर से खाद्यान्न वितरण प्रणाली की व्यवस्था में बदलाव कर रही है। नई वितरण व्यवस्था लागू होने पर कार्डधारकों को गेहूं काम और चावल अधिक मिलेगा।
अब तक पात्र गृहस्थी कार्ड पर प्रति यूनिट तीन किलो चावल और दो किलो गेहूं मिलता था, लेकिन अब नवंबर से ढाई किलो गेहूं और ढाई किलो चावल मिलेगा। अंत्योदय कार्ड पर मिलने वाला 35 किलो खाद्यान्न का कोटा भी बदल दिया जाएगा। अंत्योदय कार्डधारक को प्रति कार्ड 21 किलो चावल व 14 किलो गेहूं के बजाय 18 किलो चावल और 17 किलो गेहूं दिया जाएगा। दोनों खाद्यान्न योजनाओं में चावल की मात्रा घटाकर गेहूं की मात्रा में वृद्धि की गई है।
जिलापूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने बताया कि नवंबर से नई वितरण व्यवस्था को संचालित करने के लिए सभी कोटेदारों को निर्देश दिया गया है। सभी कार्डधारकों को नई व्यवस्था के तहत राशन वितरण किया जाएगा।
कार्ड धारकों को अब चावल कम और गेहूं ज्यादा मिलेगा
