वाराणसी। तुलसी घाट पर सुबह हादसा टल गया। देवदूत बनकर आये जल पुलिस कर्मियों ने काशी भ्रमण पर आये लखनऊ निवासी दंपति को डूबने से बचा लिया। लखनऊ के मोहित तिवारी और उनकी पत्नी नेहा रविवार सुबह तुलसी घाट पर स्नान कर रहे थे, गहराई का अंदाजा ना होने के कारण अचानक गहरे पानी मे चले गए और डूबने लगे। चीख पुकार सुन मौके पर मौजूद जल पुलिस कर्मी रामजी साहनी और मनोज साहू पानी मे कूद गये। पति-पत्नी को खींचकर पानी से बाहर निकालकर उनकी जान बचा ली।