एमडीएम में सहयोग न करने वाले ग्राम प्रधानों की सूची बनाएं: डीएम

बदायूं। परिषदीय विद्यालयों में बंटने वाले मध्यान्ह भोजन में सहयोग न करने वाले ग्राम प्रधानों को चिन्हित कर सूची तैयार कराई जाए, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। यह निर्देश जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव एवं मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए।
डीएम ने बैठक में शिक्षण कार्यों, अध्यापकों की उपस्थित, योजनाओं के क्रियान्वयन आदि की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के सभी मानक पूर्ण होने चाहिए। बता दें कि प्रत्येक सोमवार को विद्यालयों में फल तथा बुधवार को दूध का वितरण होता है।
डीएम ने निर्देश दिए कि जिला टास्क फोर्स एवं ब्लाक टास्क फोर्स दोनों दिन अवश्य विद्यालय का निरीक्षण करे और यह सुनिश्चित करे कि प्रत्येक विद्यालय में दूध और फल का वितरण हो। यह भी निर्देश दिए कि निरीक्षण के दौरान विद्यालय में जो कमियां पाई जाएं उनको खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से दुरुस्त कराएं। किसी भी रसोईया का मानदेय अवशेष नहीं रहना चाहिए। उनका देय भुगतान समय से किया जाए। इस अवसर पर समस्त एबीएसए, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।