देहरादून। उत्तराखंड की धामी सरकार ने प्रदेश भर के मदरसों में संस्कृत भाषा पढ़ाने के मसौदे पर काम शुरू किया है। प्रदेश के मदरसा बोर्ड ने इसकी पहल की है। एक ड्राफ़्ट तैयार करके प्रदेश सरकार को सौंपा है। इसके लिए नियमावली तैयार की जा रही है। मदरसा बोर्ड के सदस्य संस्कृत भाषा पढ़ाने के लिए एक लिखित समझौता भी सरकार व भाषाविदों के साथ करेंगे।