साउथ कोरिया में बड़ा विमान हादसा

वर्ष के अंत में बड़ा हादसा हो गया। चालक दल के दो लोग बच गए, बाकी सभी 179 जिंदा जल गए। एक भी यात्री जिंदा नहीं बचा। दोनों की किस्मत में करिश्मा लिखा था। दोनों पीछे की सीट पर थे जो ज्यादा सेफ मानी जाती है, लेकिन पिछले हिस्से से एक भी पैसेंजर जीवित नहीं बच सका।