दर्शन का शुल्क घटा, प्रसाद कटा

काशी में बाबा विश्वनाथ के विशेष दर्शन का शुल्क तीन सौ से घटाकर 250 कर दिया गया है। साथ ही इसके संग मिलने वाला प्रसाद बंद कर दिया है। इसके साथ ही काशी मंदिर न्यास तीन हजार लोगों को रोज भोजन कराएगा।