याचना नहीं अब रण होगा…सेना

” हमारी लड़ाई सीमा पार आतंक से थी, वहां की जनता से नहीं, लेकिन वहां की सेना ने आतंकवाद का साथ दिया। हमारा एयर डिफेंस सिस्टम दीवार की तरह मजबूत है। सॉफ्ट किल सिस्टम से ड्रोन व हार्ड किल से मिसाइल गिराई गईं। नूरखान एयरबेस को उड़ाया। हमारा डिफेंस सिस्टम फोर लेयर में था। वह हर हमले को नाकाम करने में सक्षम था। पाक के पाप का घड़ा भर चुका था। सबक सिखाना जरूरी था। उनका एयर डिफेंस सिस्टम हमने बर्बाद किया है। एडवांस रडार सिस्टम ने अच्छा काम किया है। आतंकी ठिकानों की सटीक जानकारी थी उनको ही निशाना बनाया है। हमारे सभी एयरबेस सक्रिय हैं। नेवी ने दुश्मन को हमेशा डराकर रखा है। हमारी सेना के सारे सिस्टम सुचारू हैं। किसी भी समय हमले को तैयार हैं। ‘भय बिन होत न प्रीत’ ये जरूरी था। अब ‘ याचना नहीं रण होगा’ भगवान न करे जंग हो, लेकिन हुई तो ये नई तरह की होगी। हर जंग नए कौशल से लड़ी जाती है। ”
#भारतीय सेना