सहयोग संस्था ने की अपील
सहयोग संस्था शाहजहांपुर के पदाधिकारियो ने कलेक्ट्रेट व विकास भवन में पहुंचकर जिलाधिकारी ,अपर जिलाधिकारी ,सिटी मजिस्ट्रेट , पुलिस कप्तान आदि सभी अधिकारियों से अपील की , कि मदर्स डे के मौके पर इस बार अपनी मां के नाम से सभी लोग एक पौधा अवश्य ही लगाएं और उसकी पूरी देखभाल करें ।
पदाधिकारियो ने कहा कि यह अपील हमारी पूरी जनपद की जनता से भी है , और इसके साथ-साथ पौधा लगाते हुए सभी लोग अपनी एक फोटो फेसबुक पर अवश्य हो ही अपलोड करें । कार्यक्रम में सहयोग संस्था के संरक्षक अनिल गुप्ता प्रधान , शाहनवाज खा एडवोकेट, तराना जमाल , शमा ज़ैदी,स्तुति गुप्ता, निखिल महेंद्रु, शिवम वर्मा ,सरदार हरजीत सिंह आदि उपस्थित रहे ।