शाहजहांपुर। मनीषी ताइक्वांडो वेलफेयर एसोसिएशन उप्र व शाहजहांपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा परी भोजनालय परिसर में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। महासचिव डॉ. पुनीत मनीषी ने बताया लखनऊ में हुई उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो चैंपियनशिप में विजयी प्रतिभागियों में खुशबू गोल्ड, किरन, निशा, अलकमा, अजय सिंह भंडारी को सिल्वर व निदा परवीन को ब्रांच मैडल पहनाने के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर सहयोग संस्था के संरक्षक अनिल गुप्ता प्रधान ने कहा कि खेल की भावना चरित्र और अनुशासन को बनाये रखने में भी सहायक होती है। महासचिव निखिल महेंद्रू ने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती को सुधारने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और सरल तरीका हैं। कोषाध्यक्ष महेंद्र दुबे व सचिव विकास सक्सेना, सचिव शालू यादव, स्तुति गुप्ता व शिवम वर्मा ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया।
एसोसिएशन की ओर से सभी अतिथियों का आभार संयुक्त सचिव पीयूष मिश्रा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में ताइक्वांडो कोच जितेंद्र वर्मा, हरजप, पवित्र, अर्नव, पार्थ, गोविंदा, कुनाल के साथ तमाम खिलाड़ी मौजूद रहे।