रोड पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराया ऑटो, हलवाई की मौत

बदायूं। फर्रुखाबाद मार्ग पर बुधवार रात एक ऑटो खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया। हादसे मैं एक हलवाई की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। इनमें एसके की हालत गंभीर है।
शहर के मोहल्ला चौधरी सराय निवासी 38 वर्षीय हलवाई गुड्डू ने अलापुर में लड्डू बनाने का ठेका लिया था। बुधवार को वह सात साथियों को लेकर लड्डू बनाने अलापुर गए थे। काम खत्म करके सभी ऑटो से बदायूं लौट रहे थे, तभी गांव गभियाई के पास ऑटो रोड पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया। हादसे में गुड्डू की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।