‘बाजार’ की ओपनिंग पर ‘नाच’ ‘ठुमके’ देख मनचले ‘ठिठके’


शाहजहांपुर में कच्चा कटरा से गर्रा जाने वाले मार्ग पर कई नर्सिंग होम, क्लीनिक व शोरूम हैं। यहां पहले ही पार्किंग की प्रॉब्लम थी। अक्सर सड़क पर जाम लगता रहता है। सोने पर सुहागा ये कि अब यहां V बाजार भी खुल गया है। 25 अक्तूबर को ओपनिंग थी। मैनेजमेंट ने पब्लिसिटी करने के लिए डांसर बुलाई। उनके लिए सड़क पर स्टेज बना। भोजपुरी गानों पर ठुमके लगे तो मनचले ठिठक गए। वीडियो बनने लगे..आख़िर ये इलाका अस्पताल के लिए जाना जाता है। जब मरीजों को समस्या हुई, तो चेंबर से डॉक्टर निकल आए। मना करने पर नाच नहीं रुका.. तो पुलिस बुलाने की चेतावनी दी गई, तब जाकर कार्यक्रम रुका। इस बीच वहां मजमा लग गया।

फाइल फोटो