मुजरिया रामलीला मेले में झूले की पालकी टूटकर गिरी, पांच लोग घायल

बदायूं। मुजरिया क्षेत्र के रामलीला मेले में शनिवार रात करीब 9:00 बजे बड़े झूले की पालकी टूटकर नीचे गिर गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए।
घटना से मेले में भगदड़ मच गई। घायलों मैं दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताते हैं की हादसे के कुछ देर बाद ही एक केंद्रीय मंत्री और दो विधायक मेले में पहुंचे और काफी देर वहां मौजूद रहे, लेकिन मेला प्रबंधन ने उन्हें हादसे की जानकारी नहीं दी। अधिकारियों ने भी घटना का संज्ञान नहीं लिया है। अब तक झूले की तकनीकी जांच भी नहीं कराई गई है।