बदायूं जिले में बुखार का कहर, एक और युवक की मौत

बदायूं। जिले में कई दिनों से बुखार कहर बरपा रहा है। कुंवरगांव में तीन लोगों की मौत के बाद अब बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दिधौनी में 20 वर्षीय युवक लोकेश कुमार की बुखार से मौत हो गई है।
लोकेश के पिता राजेंद्र सिंह ने बताया कि लोकेश को पिछले सप्ताह तेज बुखार आया था। उसे बिल्सी के एक निजी चिकित्सक को दिखाया। हालत में सुधार न होने पर सहसवान और फिर बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार शाम लोकेश ने दम तोड दिया। शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया।