सहारनपुर के मधुमक्खी पालक की बदायूं में सड़क हादसे में मौत

बदायूं। सहारनपुर के मधुमक्खी पालक की बदायूं में सड़क हादसे में मौत हो गई। वह यहां मधुमक्खी पालन करते थे।
हादसा जरीफनगर थाना क्षेत्र में दहगवां गांव के पास हुआ। सहारनपुर के थाना सरसावा इलाके के गांव चित्रसाली निवासी 55 वर्षीय सुभाष बदायूं के थाना जरीफनगर के गांव आजमपुर में मधुमक्खी पालन करते थे। पिछले सप्ताह वह परिवार वालों से मिलने घर गए थे। वहां से शनिवार देर रात लौटे तो बस से हाईवे पर उतरकर पैदल गांव की ओर जा रहे थे, तभी किसी वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। वहां से गुजर रही गश्ती पुलिस उन्हें अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

चौकीदार ने की शिनाख्त
इधर, सुभाष के न लौटने पर प्लांट का चौकीदार धीरेंद्र उनकी खोजबीन में निकल पड़ा। सुभाष का मोबाइल भी स्विच आफ था। बाद में उसे पता लगा तो अस्पताल पहुंचा और शव की शिनाख्त कर परिवार वालों को जानकारी दी। परिजन रविवार दोपहर यहां आ पहुंचे हैं। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया।