बदायूं। धनतेरस पर शहर के बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए आईजी डॉ. राकेश सिंह एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह के साथ फोर्स लेकर पैदल घूमे। इस दौरान दुकानदारों और आमजन से संवाद भी किया।
आईजी बरेली रेंज डॉ. राकेश सिंह मंगलवार को यहां पहुंचे। उन्होंने एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव समेत पुलिस बल के साथ शहर के सराफा बाजार में भ्रमण किया। इसके अलावा आईजी भीड़भाड़ वाले इलाकों समेत संवेदनशील स्थानों पर भी गए। शहर के मुख्य चौराहों लावेला चौक, छह सड़का, मुख्य बाजार, हलवाई चौक आदि स्थानों पर पैदल घूमे। इस दौरान व्यापारियों से वार्ता कर उनकी दिक्कतें जानीं।
धनतेरस पर आईजी ने पैदल घूमकर लिया बदायूं के बाजारों में सुरक्षा का जायजा सुरक्षा का जायजा
