सुंदर नगर के बच्चों के साथ ‘सहयोग’ ने मनाई दीपावली


शाहजहांपुर । सहयोग संस्था शाहजहांपुर ने महानगर की झुग्गी झोपड़ी वाली बस्ती सुंदर नगर में पहुंचकर सभी बच्चों को उपहार देकर दीपावली के पर्व की खुशियां बांटी ।
संरक्षक शाहनवाज़ खां एडवोकेट एवं अनिल गुप्ता प्रधान ने कहा कि प्रत्येक त्यौहार को सभी के साथ मिलजुल कर हंसी खुशी के साथ मनाया जाना चाहिए। यदि आपके पड़ोसी के घर में अंधेरा है तो फिर आपके त्यौहार का कोई अर्थ ही नहीं ।

कार्यक्रम मे सहयोग संस्था का पूरा सहयोग पत्रकार अनिल मिश्रा एवं आकाश मिश्रा ने किया और बताया कि इस पूरी बस्ती में सभी निर्धन परिवार रहते हैं और एक भी घर में बिजली का कनेक्शन तक नहीं है ।

इस मौके पर रजनी गुप्ता, स्तुति गुप्ता, नुजहत अंजुम, शिवम वर्मा, महेंद्र दुबे, शान, डॉक्टर उजमा अफजल, शालू यादव, शिवम वर्मा, विकास सक्सेना, हरजीत सिंह, मोहम्मद नाजिम, आदि सभी मौजूद रहे।।