शाहजहांपुर की कृष्णानगर कॉलोनी के श्रीकृष्णा मन्दिर की प्रभातफेरी शुक्रवार को सत्यानन्द हॉस्पिटल के स्वामी डॉ सत्यप्रकाश मिश्रा के आवास पर पहुँची। वृंदावन गार्डन में ठाकुर जी व किशोरी जी का स्वागत किया गया।
पूजन अर्चन के बाद गणेश वन्दना हुई। भजन कीर्तन किया गया। प्रधान हरीश बजाज ने “मेरा श्याम मेरे घर आया, सगण मनाओ सखियों” फिर रविन्द्र मिश्रा एड ने “कोई जब राह न पाये, मेरे संग आये पग पग दीप जलाए” भजन सुनाया। अनिल कक्कड़ ने “गोपाल मुरलिया वाले, नंदलाल मुरलिया वाले, श्री राधा जीवन नीलमणि, गोपाल मुरलिया वाले” भजन गाया। गौरव अरोरा ने “घनश्याम तुम ना आये,जीवन ये बीता जाये ॥तेरा वियोग प्यारे,अब तो सहा ना जाए” भजन सुनाकर मस्ती के सागर में डुबकी लगवाई। देवेन्द्र खुराना ने “मुरली बजा के मोहना क्यों कर लिया किनारा, अपनों से हाय कैसा व्यवहार है तुम्हारा” भजन गाया। अंकित सचदेवा ने “लाडली जू तुमसे, मिलने को मैं तरसती हूँ,क्या बताऊं, क्या छुपाने को मैं हंसती हूँ” भजन गाया। अंत में नवीन सचदेवा ने “मेरे रोम रोम में श्याम, मगन मैं नाचूँगी,मुझे दुनिया से क्या काम, मगन मैं नाचूंगी, नाचूंगी, मैं तो नाचूंगी “भजन सुनाकर उपस्थित महिलाओं को नृत्य करने पर विवश कर दिया। फूलों की होली खेली गयी फिर आरती के बाद उपस्थित सभी भक्तों ने प्रसाद पाया ।
मन्दिर कमेटी की तरफ से आशीर्वाद स्वरूप दी जाने वाली भेंट कमल मोहन टण्डन, जितेन्द्र गुप्ता एड व पार्षद दिवाकर मिश्रा ने डॉ सत्यप्रकाश मिश्रा के परिवार को दी। मीडिया प्रभारी दीप गुप्ता एड ने बताया कि शनिवार की प्रभात फेरी का आयोजन रितेश टण्डन के परिवार द्वारा उनके सिटी पार्क स्थित आवास पर किया जाएगा । उक्त अवसर पर डॉ गौरव मिश्रा व उनके परिजन,राकेश पाण्डेय, अरविंद बाजपेई, कमल किशोर गुप्ता, जयशंकर दीक्षित एवं कृष्णा नगर मन्दिर कमेटी के सदस्यगण व तमाम भक्तगण उपस्थित रहे ।