शाहजहांपुर के खिरनी बाग में ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर संकट मोचन हनुमान मंदिर, रामचरण लाल धर्मशाला परिसर में भक्ति और सेवा का सुंदर संगम देखने को मिला। आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित इस आयोजन में महिलाओं ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ भागीदारी की।
सुबह से ही मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन और सामूहिक सुंदरकांड पाठ की मधुर स्वर लहरियों ने वातावरण को भक्तिमय कर दिया। श्रद्धालु “राम नाम” के गुणगान में लीन होकर भगवान हनुमान की भक्ति में मग्न नजर आए। इस संगीतमय अनुष्ठान का संचालन संस्थान की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी अग्निवेश के मार्गदर्शन में किया गया।
पूजा-अर्चना व अनुष्ठान की मुख्य सेवा पंडित नीरज बाजपेई द्वारा विधिपूर्वक संपन्न कराई गई। इसके उपरांत उपस्थित श्रद्धालुओं एवं राहगीरों को ठंडा शरबत, लड्डू व ताजे फल वितरित किए गए।
इस आयोजन को सफल बनाने में गौरव त्रिपाठी, सक्षम गुप्ता, नलिनी ओमर, गरिमा, वेदप्रभा, किरण गुजराती, ममता, पिंटू, सुनील, सोनू, आरती, किरण, शशि प्रभा, रंजन कश्यप सहित अनेक महिला श्रद्धालुओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।