#जनसमस्याओं पर चर्चा, व्यापारी हुए मुखर, आंदोलन की चेतावनी
शाहजहांपुर। उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ ने कहा कि व्यापारी समाज को तुर्की ही नहीं चीन के माल का भी बेचने से तिरस्कार करना चाहिए। चीन का माल देश की जड़ों को खोखला कर रहा है। यह हमारा कट्टर शत्रु है। इस संबंध में संगठन बाजारों में व्यापारी समाज को जागृत करेगा, लेकिन भारत सरकार को भी वहां से आयात माल पर कड़ा प्रतिबंध लगाना पड़ेगा तभी चीन को सबक मिलेगा।
ये विचार उन्होंने व्यापारियों के कोर ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। कैंप कार्यालय बहादुरगंज पर हुई बैठक में
नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा इस समय शाहजहांपुर जीएसटी में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। अधिकतर व्यापारियों के कैसे जबरदस्ती बरेली रेफर किया जा रहे हैं, ताकि मोटी रिश्वत देकर वहां कार्य हो सके।
युवा जिला अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने कहा की ट्रैफिक पुलिस केवल चालानो पर ही ध्यान देती है। ट्रैफिक व्यवस्था पर नहीं घंटाघर से माल खाना मोड तक एवं कई क्षेत्रों में दिन मे इतना भयंकर जाम रहता है कोई देखने वाला नहीं है।
संचालन कर रहे नगर महामंत्री अतुल गुप्ता ने कहा सीवर के लिए जो पाइप लाइन पड़ी हैं आज भी जगह-जगह लीख होती हैं। सड़क खोद दी जाती है, लेकिन ढंग से रिपेयर नहीं होती। बैठक में तय किया गया इन समस्याओं के लिए क्रमबद्ध आंदोलन शीघ्र शुरू किया जाएगा।
बैठक में प्रदेश मंत्री धर्मपाल रैना, जिला कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता, नगर कोषाध्यक्ष सतनाम चावला, मंडल उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, मंडल मंत्री शकील अहमद खान, युवा जिला महामंत्री कमाल फहीम, युवा प्रदेश संगठन मंत्री अमित पांडे आदि पदाधिकारी शामिल हुए।