सड़क हादसे में गई बाप-बेटों की जान

शाहजहांपुर के थाना मदनापुर क्षेत्र के ग्राम चन्दोखा के पास जलालाबाद-कटरा हाईवे पर ऑटो की अज्ञात वाहन से हुई टक्कर में तीन लोगों के मौत की ख़बर है। बताया जाता है ये तीन यात्री बरेली के थे। मरने वालों में बनारसी उर्फ़ जितेंद्र व उनके दो पुत्र सिद्धार्थ व बाबू बताए जा रहे हैं। फतेहगंज पूर्वी की गिहार बस्ती के जितेंद्र कांट आए थे। यहां पत्नी का ऑपरेशन कराया था। अब घर लौट रहे थे। पुलिस अधीक्षक
राजेश द्विवेदी ने मौके पर जाकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। शव पोस्टमार्टम हाउस भेजे गए।