बिल्सी-वजीरगंज मार्ग पर बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत, साथी घायल

बदायूं। बिल्सी-वजीरगंज मार्ग पर बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
बिल्सी कोतवाली प्रभारी आरएस पुंडीर ने बताया कि हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे हुआ। 18 वर्षीय निर्भय पुत्र अमित पाल, निवासी रौनिया थाना उझानी और रिंकू पुत्र हरपाल, निवासी सराय साँवल थाना उघैती बाइक से वमैड थाना क्षेत्र में अपनी रिश्तेदारी से लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिमर्रा चौराहे के निकट बाइक तेज रफ्तार में पुलिया से टकराने के बाद पेड़ से जा भिड़ी। हादसे मैं निर्भय की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रिंकू को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्सी भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे तुरंत हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने मृतक निर्भय के शव को पोस्टमार्टम के लिए बदायूं भेज दिया है और परिजनों को इस दुःखद हादसे की सूचना दे दी गई है। कोतवाली प्रभारी आर एस पुंडीर ने युवाओं से अपील की है कि वे सुरक्षित गति में वाहन चलाएं और अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें, ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके।