शनिवार को केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने किया शिलान्यास
दातागंज तहसील के अलावा बरेली की फरीदपुर तहसील के 62 गांवों को भी मिलेगा लाभ
बदायूं। दातागंज तहसील के गांव सैंजनी में 6.83 करोड़ की लागत से 33 केवीए के बिजली सब स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा। शनिवार को केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने इसका शिलान्यास किया। इस सब स्टेशन के बनने से दातागंज तहसील में तो लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या दूर होगी ही, बरेली जिले की फरीदपुर तहसील के 62 गांवों को भी लाभ मिलेगा।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि इस सब स्टेशन को सैंजनी गांव में ही बन रहे 220 केवीए के पावर स्टेशन से जोड़ा जाएगा। दातागंज तहसील क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की शिकायत थी, जो इस सब स्टेशन के बनने से दूर हो जाएगी।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव सिंह, बदायूं शहर विधायक महेश गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, ब्लॉक प्रमुख अतेंद्र विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।