बदायूं। फैजगंज बेहटा क्षेत्र में कुत्ते को पटककर मारने के मामले में पहले पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने में हीलाहवाली करती रही, लेकिन पूर्व सांसद मेनका गांधी का फोन आने के बाद पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव भवानीपुर निवासी विनीता देवी पत्नी मोहर सिंह ने पुलिस से शिकायत की थी कि मंगलवार शाम करीब चार बजे वह अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी। इसी दौरान गांव का मुनेश शराब पीकर आया और उसे गालियां देने लगा। जब उसने विरोध किया तो मुनेश मारपीट पर उतारू हो गया और डंडा लेकर उसे मारने की कोशिश की।
इसके बाद मुनेश ने पास ही सो रहे पालतू कुत्ते को उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे कुत्ते की कई हड्डियां टूट गईं और वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद पशुप्रेमी विकेंद्र शर्मा ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। विनीता की तहरीर को भी पुलिस पचा गई।
बताते हैं कि पुलिस की अनदेखी के बाद पीपुल्स फॉर एनिमल की चेयरपर्सन व पूर्व सांसद मेनका गांधी ने इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से बात की, जिसके बाद पुलिस ने विकेंद्र शर्मा की तहरीर पर आरोपित मुनेश के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली और उसे गिरफ्तार भी कर लिया।
——-