जिला जज आवास के सामने एसपी देहात की गाड़ी में लगी आग

बदायूं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण केके सरोज की गाड़ी में रात्रि गश्त के दौरान जिला जज आवास के सामने आग लग गई। ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई, जबकि एसपी देहात उस वक्त गाड़ी से बाहर थे।
एसपी देहात शनिवार मध्य रात्रि के बाद वजीरगंज की ओर से गश्त कर लौट रहे थे। जिला जज के आवास के सामने पहुंचने पर उन्होंने गाड़ी रुकवा ली और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की सतर्कता परखने के लिए गाड़ी से उतर गए। वह सुरक्षाकर्मियों से बात कर ही रहे थे तभी उनकी गाड़ी के बोनट से आग की लपटें उठने लगीं। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मियों ने पड़ोस का घर खुलवाकर पानी से आग बुझाई। आग लगने का कारण इंजन की वायरिंग मैं शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।