विद्यालय के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सामूहिक सहभागिता जरूरी

बदायूं। जगत ब्लॉक मुख्यालय पर शनिवार को महत्वपूर्ण संगोष्ठी एवं उन्मुख कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विभिन्न योजनाओं, नीतियों, निपुण भारत मिशन, डीबीटी, एसएमसी, बालिका शिक्षा, आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण, कायाकल्प आदि विषयों के बारे में ग्राम प्रधानों, स्थानीय प्राधिकारी/निकाय के सदस्यों के साथ साझा किया गया ताकि सामुदायिक सहभागिता से विद्यालयीय लक्ष्यों को पूर्ण किया जा सके।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यालयों के लिए शासन की ओर से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनके क्रियान्वयन में सामुदायिक सहभागिता आवश्यक है। बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि अभिभावक बेटियों को प्रतिदिन स्कूल भेजें। घर पर भी पढ़ने का अवसर दें।
खण्ड विकास अधिकारी प्रवीन कुमार एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए और सरकार द्वारा लागू की जा रहीं योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इससे पूर्व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोहा। इस दौरान जिला समन्वयक पीसी श्रीवास्तव, संजीव शर्मा, अरुण पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। संचालन कामिनी राठौर ने किया।