बाल सुधार गृह में मनाया बाल दिवस

शाहजहांपुर। अंतर्राष्ट्रीय खत्री महासभा ग्रुप (आईकेएमजी) संस्था की ओर से बाल दिवस बाल सुधार गृह नवादा में मनाया गया। यहां के करीब पचास बच्चों को स्कूल बैग, खाद्य सामग्री, एवं पेय पदार्थ का वितरण किया गया।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिता आयोजित की गईं। चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों में किया गया, जिसके अंतर्गत प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

अध्यक्ष रजनी सेठ ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि प्रिंसिपल लॉ एसएस कॉलेज डॉ जयशंकर ओझा, ग्रामपंचायत फाइनेंस अधिकारी स्वाति वर्मा, राम विनय यादव ,शोभा ,नेमचंद का आभार व्यक्त किया। उपाध्यक्ष पूनम टंडन ने आईकेएमजी संस्था द्वारा विगत वर्षों में बच्चो के लिए विशेषरूप से सेवाकार्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी संस्था उनके स्वास्थ्य ,शिक्षा , प्रेम तथा स्नेह देने के लिए प्रयासरत है।

ग्रुप की इवेंट मैनेजर मेघना खन्ना ने कहा कि हर बच्चे में अद्वितीय क्षमता होती है,उनकी मासूमियत, सच्चाई, और निष्ठा होती है, जो बड़े लोगों को भी प्रेरणा देती। सचिव रिद्धि बहल ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाल दिवस बचपन की मासूमियत और खुशी का जश्न मनाने का एक तरीका भी है।

इस अवसर पर डिंपल टंडन ,श्रृंगारिका टंडन,सुनीता सिंह , रेनू कपूर आदि उपस्थित रही । मंच संचालन प्रदीप कुमार ने किया|