बाल मेला में लगाए स्टाल, पाए पुरस्कार

#मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर में लगा मेला और हुआ लोकार्पण

जनपद शाहजहांपुर की मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर में बाल दिवस के उपलक्ष्य में जमुना वाटिका के प्रांगण में मेला का आयोजन किया गया । यहां कई स्कूल के सभी बच्चों ने अपने टीचर के साथ प्रतिभाग किया । सुंदर-सुंदर मॉडल बनाकर स्टाल सजाया, टॉपर रहे बच्चों को सहयोग संस्था की ओर से सम्मानित भी किया गया ।

इस मौके पर ग्राम में नवनिर्मित बनी इंटरलॉकिंग मथुरा प्रसाद मार्ग का जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता एवं महानगर मेयर अर्चना वर्मा ने लोकार्पण किया। ग्राम की निर्धन कन्या की शादी के लिए सहयोग संस्था के सभी पदाधिकारियो ने नगद धनराशि व गिफ्ट देकर मदद की। संस्था के सदस्यों ने हनुमत धाम पर दर्शन कर पौधारोपण किया व गायों को गुड़ खिलाई ।

कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक अनिल गुप्ता प्रधान ,शाहनवाज़ खां एडवोकेट, अध्यक्ष नेहा यादव,महासचिव निखिल महेंद्रु ,शालू यादव ,रजनी गुप्ता ,शिवम वर्मा , विकास सक्सेना, डॉ पुनीत मनीषी,सरदार हरजीत सिंह,, जेपी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य हिना खान ,अध्यापिका देवीना गुप्ता ,लक्ष्मी गुप्ता, मंजू, निदानाज,प्रियंका भारती, अमिश कुमारी, रीना, संध्या पांडे, साइमा खान,मंतशा ,प्रभा ,अंजली यादव ,सुनीता ,दीक्षा शर्मा आदि मौजूद रहीं।