इज्जतनगर में तैनात थे मथुरा के संतोष
बदायूं। बरेली-कासगंज रेलखंड में बितरोई रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार रात रेलवे सुरक्षा बल के एक जवान की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार मथुरा जिले के थाना राया के गांव बकरपुर निवासी 28 वर्षीय संतोष कुमार इज्ज़तनगर आरपीएफ में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। बह मंगलवार रात छुट्टियां बिताकर मथुरा से ट्रेन से बरेली लौट रहे थे। परिजनों ने बताया कि बितरोई स्टेशन के पास संतोष अपनी सीट से उठकर टॉयलेट की ओर गए, लेकिन फिर वापस नहीं आए।
संतोष जब काफी देर तक सीट पर नहीं लौटे तो सहयात्रियों ने गार्ड को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और आरपीएफ ने उनकी तलाश शुरू क। तब वह बितरोई के पास रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में मिले। तुरंत उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।