-जिला कारागार में निरुद्ध है शतायु बुजुर्ग
जन मन न्यूज़
शाहजहांपुर के जिला कारागार में एक बुजुर्ग निरुद्ध हैं। नाम है गुरमीत सिंह। दावा है कि वह 103 वर्ष के हैं। एक दिन पहले गुरमीत सिंह ने जेल अधीक्षक को बताया कि उन्होंने अपनी कृषि जमीन गुरुद्वारे में दान कर दी थी, जिससे नाराज होकर उसके बेटों ने ही उसे जेल में बंद करा दिया। कोई भी मिलने नहीं आता है, उसके पास दैनिक उपयोग के लिए सामानों का अभाव है।
जेल अधीक्षक मिज़ाजी लाल ने दैनिक उपयोग की वस्तुएं तत्काल कम्बल उपलब्ध कराई, साथ ही सहयोग संस्था के पदाधिकारीगण से मदद करने का अनुरोध किया । संस्था के पदाधिकारियों ने उसके दैनिक उपयोग की सभी आवश्यक सामग्री भेंट की जिसमें कंबल पगड़ी, जैकेट, लोई, कुर्ता पजामा, मोजे, फल ,बिस्किट, नमकीन आदि शामिल थे। साथ ही आश्वासन दिया कि उन्हें शीघ्र ही जेल से मुक्त कराया जाएगा और अगर आवश्यकता पड़ी तो उसके रहने एवं खान की भी व्यवस्था की जाएगी।
सहयोग संस्था के सदस्यों ने महिला बंदियों को भी कम्बल ,फल एवं बिस्कुट भेंट किए। इस कार्य में रजनी गुप्ता, तराना जलाल, संरक्षक शाहनवाज खान अपने अन्य साथियों के साथ मौजूद रहे। जेल अधीक्षक ने इसकार्य के लिए आभार व्यक्त किया।