संदिग्ध हालात में खेत में पड़ा मिला युवक का शव, मां ने पत्नी सहित तीन पर लगाया हत्या का आरोप

बदायूं। कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के गांव मौजमपुर छज्जू में मंगलवार देर रात एक युवक का शव पराग दूध फैक्ट्री के पास खेत में पड़ा मिला। मां ने युवक की पत्नी सहित तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
मंगलवार देर रात थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के गांव मौजमपुर छज्जू निवासी विजेंद्र पुत्र राममूर्ति सिंह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पराग दूध फैक्ट्री के पास खेत में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंचे युवक के परिजन उसके जिंदा होने की उम्मीद में निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विजेंद्र की मां हरदेवी का आरोप है कि उन्होंने अपनी ज़मीन बेची थी। विजेंद्र ने अपनी बहन मंजू से रुपये मांगे थे, लेकिन पत्नी सुलेखा ने मंजू से विजेंद्र को रुपये देने के लिए मना कर दिया। इसे लेकर विजेंद्र का बदायूं में इन लोगों से झगड़ा हुआ था। मां का आरोप है कि सुलेखा, मंजू और बावट के एक व्यक्ति ने विजेंद्र की हत्या की है।
पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। मां हरदेवी ने पत्नी सुलेखा, बहन मंजू सहित तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।