एक महीने में नगर से बाहर की जाएं डेरी: डीएम


#सड़कों से अवैध अतिक्रमण हटाया जाए

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नगर क्षेत्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं के कारण आमजन को हो रही असुविधाओं के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।
जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि एक महीने में नगर से बाहर दूध की डेरियों को शिफ्ट की जाए जिसकी तैयारियां अभी से प्रारंभ कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी डेरियो को चिन्हित कर बाहर किया जाए जिससे शहर में पशुओं के आने-जाने से होने वाली समस्याओं से राहत मिले।

जिलाधिकारी द्वारा ई रिक्शा संचालन के संबंध में जानकारी लेने पर पुलिस विभाग ने अवगत कराया कि नगर में कुल आठ रूट ई रिक्शा संचालन हेतु चयनित किए गए हैं जिसमें से तीन रूटों पर ई-रिक्शा व्यवस्थित ढंग से संचालित कराया जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कुछ और रुटो पर भी ई-रिक्शा व्यवस्थित ढंग से संचालन कराना सुरक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि रूटों पर ई-रिक्शा संचालन का पालन कराने हेतु पुलिस विभाग एवं नगर निगम से ड्यूटी भी लगाई जाए।

जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि ई रिक्शा स्टैंड के लिए जगह कुछ निहित करें तथा शहर के अवैध बस स्टैंड एवं टैक्सी स्टैंड को बंद कराया जाए। बैठक पश्चात जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त एवं नगर मजिस्ट्रेट सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ नगर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में भ्रमण कर दुकानों के बाहर रखा हुआ सामान अंदर हटवाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घंटाघर पर यातायात नियमों के तहत वाहनों की चेकिंग कराई गई तथा बिना हेलमेट, बिना कागज वाले लोगों का चालान कराया कराया गया।