शाहजहांपुर। नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन शाहजहांपुर शाखा द्वारा विभिन्न रेलवे स्टेशन फाटकों पर नरमू का चुनाव प्रचार किया गया। इस अवसर पर सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र कुमार त्यागी के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई जो कि शाहजहांपुर से चल कर बंथरा, टिसुआ, बिलपुर, मीरानपुर कटरा स्टेशन सहित विभिन्न गेटों पर होते हुए तिलहर में सभा में परिवर्तित हो गई।
रेलकर्मियों की सभा को संबोधित करते हुए सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र कुमार त्यागी ने कहा कि रेल कर्मचारियों का हमे अपार समर्थन मिल रहा है। कर्मचारियों के आपार समर्थन से नरमू भारी बहुमत से विजय प्राप्त कर रही है। यह संगठन द्वारा कर्मचारियों के हित में किए गए कार्यों का परिणाम है कि आज कर्मचारी असली नकली को पहचान रहे है। कर्मचारी जानता है कि उनका हित और अधिकार एनआरएमयू के साथ ही सुरक्षित हैं। उन्होंने सभी कर्मचारियों से नरमू के एजेंडे पर चर्चा करते हुए कहा कि नरमू जो कहती है वो करती है ट्रैक मेंटेनर साथियों को 4200 ग्रेड पे ldceओपन टू ऑल UPS में संशोधन रेलवे कालोनियों में स्पेशल बजट से कार्य आठवें वेतन आयोग का गठन सहित तमाम मुद्दे है, जिनको हल कराने का नरमू वादा करता है।
मंडल उपाध्यक्ष सुनील तिवारी ने सभी साथियों से चुनाव चिन्ह झंडा पर वोट की अपील की। शाखा अध्यक्ष रामोतार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। रैली और सभा में मुख्य रूप से अनिल कौशल, धर्मनाथ, हरिशंकर, वीरपाल, हरिशंकर, आशीष कुमार, धर्मनाथ कुमार, अंकित शर्मा, राजीव कुमार, उत्तम, मोहम्मद अशरफ, सलीम शहजादा, सैफ़, नरवीर, सुनील, सत्यपाल, बशीर, रजनीश, यूसुफ, विक्रम, अमित, अवनीत, सुनील चंदा, जितेंद्र, राजीव, शिवकुमा,र धन्जय, मोहित, दीपक, बेवस्टर, अशोक आनंद, अमित, संजीव, सूरज, मोहम्मद हनीफ, सैनी संतोष, प्रभात माना, विष्णु, अजित, राजीव, धरमवीर, हिमांसु, शेखर, मयक नंद आदि उपस्थित रहे।