सीरिया के राष्ट्रपति देश छोड़ भागे

सीरिया में तख्तापलट हो गया। विद्रोहियों ने खत्म किया असद परिवार का 50 साल का शासन। राजधानी छोड़ भागे राष्ट्रपति असद। सीरिया में अफगानिस्तान जैसा हाल हुआ है। विद्रोहियों ने सीरिया में तख्तापलट कर दिया है। अब विद्रोहियों ने महत्वपूर्ण संस्थाओं को कब्जे में ले लिया है।