पहचान छिपा के की शादी फिर इस्लाम कुबूल करने का दबाव बनाया

यूपी के अमरोहा में नौगांवा सादात के ताबिश असगर ने खुद को विशाल राणा बताकर शाहजहांपुर की एक युवती से अपना धर्म छिपाकर शादी कर ली। आरोपी है कि युवक ने युवती पर इस्लाम धर्म कबूल करने का भी दबाव बनाया। उसका गर्भपात भी करा दिया। गौतमबुद्ध नगर सेक्टर-113 थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ताबिश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, शाहजहांपुर निवासी कारोबारी की बेटी की मुलाकात चार साल पहले विशाल राणा-नाम के युवक से हुई थी। उसने खुद को नौगांवा सादात के मोहल्ला गुला तालाब निवासी बताया था। आरोप है कि विशाल ने खुद को राजपूत बताया था। कुछ ही समय बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। ताबिश ने 22 फरवरी 2023 को गाजियाबाद में हिंदू रिवाज़ से शादी कर ली। उसका भाई वसीम अख्तर वासु राणा बनकर शामिल हुआ। युवती के माता-पिता रिश्तेदार भी शामिल हुए।
युवती के अनुसार, पता तब चला जब ताबिश उसे हाइकोर्ट में विवाह का रजिस्ट्रेशन कराने ले गया। यहां जो कागज़ात लगे, उसमें भेद खुला। जब उसने विरोध जताया तो जीवन खराब कर देने की धमकी देकर चुप करा दिया। बाद में इस्लाम कुबूल करने को कहा गया। नहीं मानी तो उसका गर्भपात करा दिया गया। युवती भागकर मायके आ गई।