साली नहीं मानी तो जीजा ने गला रेतकर मार डाला

यूपी के शाहजहांपुर में थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला लाला तेली बजरिया में मंगलवार को दिनदहाड़े निकिता उर्फ कोमल (23) को उसके बहनोई अंशुल ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। वह कोमल का विवाह अपने भाई से कराना चाहता था, लेकिन कोमल तैयार नहीं थी। इसी के चलते उसने अपनी साली को मौत के घाट उतार दिया। अंशुल की तलाश में पुलिस जुटी है।
बताया जा रहा है कि कोमल की मां सब्जी लेने गई हुई थी। मंगलवार पूर्वान्ह लगभग 12 बजे कोमल घर में अकेली थी। इसी बीच जीजा अंशुल घर में आया और कोमल के गले कक चाकू से रेत दिया। सूचना पर सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंच गई, सनसनीखेज वारदात की खबर सुनकर इलाके के लोग मौके पर पहुंच गए।
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र में 23 वर्षीय युवती की हत्या हुई है। युवती के जीजा ने वारदात को अंजाम दिया है। घटनास्थल से चाकू बरामद हुआ है।