पंजाबी समाज की नई कार्यकारिणी का गठन, शपथ दिलाई

#पंजाबी महासभा के लाजपत बत्रा अध्यक्ष बने

#सुनील गुप्ता व रोमी आनंद को महामंत्री चुना

#शाहजहांपुर। पंजाबी महासभा (रजि.) की एक बैठक सूर्या होटल में पूर्व अध्यक्ष किशन लाल छाबड़ा की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्व सम्मति से नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। लाजपत राय बत्रा को अध्यक्ष सुनील गुप्ता व रोमी आनंद को महामंत्री चन्द्र प्रकाश गुलाटी को कोषाध्यक्ष, श्री सतीश आनन्द को सह कोषाध्यक्ष वर्ष 2025 26 के लिए चुना गया।

#पूर्व अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने सभी पदाधिकारीयो को शपथ दिलवाई। अध्यक्ष श्री बत्रा ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि वह संस्था के प्रति पूर्ण निष्ठा और लगन से कार्य करेंगे। महामंत्री सुनील गुप्ता ने अपने पंजाबी भाइयों के सभी कार्यों को भली भांति करने में सहयोग की आकांक्षा व्यक्त की, साथ ही कहा जो पंजाबी समाज के हित में कार्य होंगे उनको किया जाएगा। 11 जनवरी को लोहड़ी का त्यौहार मनाने के लिए प्लाजा मैरिज लॉन में करने का निर्णय लिया गया । बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने इसका स्वागत किया। उपरांत पूर्व में पंजाबी महासभा के जो सदस्य स्वर्गवासी हो गए हैं । उनके लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई। महामंत्री रोमी आनंद ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

#बैठक में प्रेम नारंग, सुरेंद्र सेठी,विजय तुली,विनय चड्ढा,विजय मल्होत्रा,कृष्ण गोपाल बिन्नू,नंदन ग्रोवर,पवन ग्रोवर,राजकुमार धवन,मनमोहन अरोड़ा, संजीव सचदेवा,रवि सचदेव,हरीश ग्रोवर,जुगल तनेजा,सुरेंद्र कुमार,राजू मेहंदीरत्ता,रितेश सेठी,चंद्रेश आनंद, जितेंद्र मेहता,जगदीश गांधी,अशोक खंडूजा, नंद किशोर खंडूजा,संजय कुमार सेठी,श्याम सुंदर कपूर,हेमंत बजाज,अश्वनी विज आदि उपस्थित रहे।