‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ के तीन आतंकी मार गिराए

#पीलीभीत व पंजाब पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में मिली क़ामयाबी
#पुलिस के दो जवान घायल, पूरनपुर इलाके में हुई मुठभेड़

यूपी के पीलीभीत में जिला और पंजाब पुलिस ने मिलकर खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के #पाक-प्रायोजित आतंकी मॉड्यूल से मुठभेड़ करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की। दोनों पुलिस बलों की पीलीभीत के पुरनपुर इलाके में तीन सशस्त्र आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। तीन आतंकी मारे गए। दो सिपाही घायल हो गए। इन आतंकियों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी की थी और वे पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस प्रतिष्ठानों पर ग्रेनेड हमलों में शामिल थे।

इस ऑपरेशन के दौरान दो एके राइफल और दो ग्लॉक पिस्तौल बरामद की गईं, भारी मात्रा में कारतूस। साथ ही, इस नेटवर्क के बाकी सदस्यों की पहचान और उन्हें खत्म करने के लिए जांच जारी है। यह ऑपरेशन पंजाब पुलिस के साथ तालमेल में रियल टाईम खुफिया जानकारी पर किया गया।

एसपी का कहना ही वह अन्य राज्य पुलिस बलों और राष्ट्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। आतंकवाद के खिलाफ यह साफ संदेश है देश के भीतर आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं होगी।